दिवाली के मौके पर मिट्टी के दियों से सजा स्वर्ण मंदिर

Golden Temple decorated on the occasion of Diwali

आज देश भर में धूम धाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। वही दिवाली के पावन अवसर पर पंजाब को स्वर्ण मंदिर को सजाया गया हैं। यहां मंदिर के पूरे परिसर को दियों और मोमबत्तियों से चकाचौंध किया गया है।

स्वर्ण मंदिर को खास तौर से बंदी छोर दिवस के मौके पर मोमबत्ती और दियों से सजाया गया हैं।

क्या हैं Bandi Chhor दिवस

सिख लोग इस त्योहार को मनाते हैं। इस दिन सिख के छठें गुरू हरगोविंद सिंह को ग्वालियर के किले से रिहा किया गया था और तभी से बंदी छोर दिवस मनाया जाता हैं। आज इस दिवस के मौके पर स्वर्ण मंदिर को दुल्हन की तरहल सजाया गया है।

Image Credit- ANI

सारे श्रद्धालूओं ने इस मौके पर मंदिर को दिओं और मोमबत्तिय़ों से चकाचौंध कर दिया और मंदिर को सुंदर तरिके से सजाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *