आज देश भर में धूम धाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। वही दिवाली के पावन अवसर पर पंजाब को स्वर्ण मंदिर को सजाया गया हैं। यहां मंदिर के पूरे परिसर को दियों और मोमबत्तियों से चकाचौंध किया गया है।
स्वर्ण मंदिर को खास तौर से बंदी छोर दिवस के मौके पर मोमबत्ती और दियों से सजाया गया हैं।
क्या हैं Bandi Chhor दिवस
सिख लोग इस त्योहार को मनाते हैं। इस दिन सिख के छठें गुरू हरगोविंद सिंह को ग्वालियर के किले से रिहा किया गया था और तभी से बंदी छोर दिवस मनाया जाता हैं। आज इस दिवस के मौके पर स्वर्ण मंदिर को दुल्हन की तरहल सजाया गया है।
सारे श्रद्धालूओं ने इस मौके पर मंदिर को दिओं और मोमबत्तिय़ों से चकाचौंध कर दिया और मंदिर को सुंदर तरिके से सजाया है।