Bihar के पूर्व DGP Gupteshwar Pandey JDU का दामन थाम लिया है। उन्होंने CM आवास में ही JDU की सदस्यता हासिल की। गौरतलब हैं कि, इससे पहले वह मुख्यमंत्री से मिलने गए थे, तो कयास लगाए जा रहे थे कि, वह पार्टी में शामिल हो सकते है, लेकिन उन्होंने सारे सवालों के सिरे से नकार दिया था, लेकिन आज वह पूरी तरह से JDU के हो चुके है।
उन्होंने कहा कि, “अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार की रणनीति ने काफी प्रभावित किया है, इसलिए जदयू की सदस्यता ग्रहण करके उनके साथ काम करने का फैसला किया है”।
गौरतलब हैं कि JDU Join करने से पहले उन्होंने 22 September को ही अपने Bihar DGP के पद VRS ले लिया था। बिहार में अगले महीने से विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने वाली है। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी और नतिजे 10 November को आएंगे।