अहमदाबाद में टेक्सटाइल गोदाम में भीषण आग

Fire at a godown in Piplaj road Ahmedabad kills 12

गुजरात के अहमदाबाद के एक टेक्सटाइल गोदाम में भीषण आग लग गई। खबरों के अनुसार, आग में इमारत का एक हिस्‍सा गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।


वहीं अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। कुछ और लोग मलवे के नीचे अभी भी दबे है। अहमदाबाद के पिपलाज रोड के नानूकाका एस्‍टेट में स्थित इस गोदाम में लगी आग के बीच से तीन लोगों को बचाया गया था।

फिलहाल, राहत और बचाव कार्य के साथ घटनास्‍थल की फरेंसिक जांच हो गई है। वही इस मामले पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘अहमदाबाद की घटना से बेहद दुखी हूं. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राथना करता हूं. अधिकारी घायलों की हरसंभव मदद कर रहे हैं।’

साथ ही अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अहमदाबाद में कपड़ों के गोदाम में आग लगने की सूचना अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर हर सम्भव सहायता प्रदान करने में जुटा है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *