FASTag सोमवार से अनिवार्य, नहीं होने पर होगा Fine

Fastag mandatory from Monday or else one have to pay fine

सोमवार, यानि कल से FASTag को अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने अपने बयान में यह जानकारी दी है। इसके साथ ही जिन्होंने FASTag नहीं लगाया या फिर जिन लोगों के वाहनों में FASTag काम नहीं कर रहा हैं, उन सभी को Toll Plaza पर भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा।

छपी खबरों के मुताबिक, जुर्माने के रूप में ग्राहकों को अपने वाहन की कैटेगरी के हिसाब से लगने वाले शुक्ल की दोगुना रकम देनी पड़ सकती है। बता दें कि, साल 2016 को ही FASTag आया था और फास्टैग टोल प्लाजाओं पर शुल्क के इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।

बतातें चलें कि, सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा हैं कि, कुछ मार्गों पर फास्टैग का पंजीकरण 90 प्रतिशत हो गया है और केवल 10 प्रतिशत लोग ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि टोल नाकों पर भी फास्टैग उपलब्ध है और लोगों को इसका इस्तेमाल सहज यातायात के लिये करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *