किसानों का रेल रोको आंदोलन जाने सारे संवेदनशील रूट

Farmers Union Rail Roko Aandolan Live Updates on Railway Routes details

कृषि कानूनों को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन और वाद- विवाद के बीच आज किसानों ने रेल रोको आंदोलन की शुरूआत कर दी है। इस आंदोलन के चलते पूरे देश भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस आंदोलन के मद्देनज़र रेलवे ने, पंजाब, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही रेलवे सुरक्षाबलों की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है।

वही न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन ने अपील की है कि, किसी तरह की कोई हिंसा या परेशानी यात्रियों को नहीं आने दी जाएगी। संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, आंदोलनकारी पूरा ध्यान रखेंगे कि, यात्रियों को परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि, ‘हम लोगों को पानी, दूध, लस्सी और फल वगैरह देंगे और उन्हें बताएंगे कि हमारी समस्या क्या है।

NDTV के अनुसार मानें तो, यह सारे रेलवे रूट संवेदनशील माने जा रहे है।

दिल्ली-लखनऊ रुट

 दिल्ली- रोहतक-जींद-जाखल-भटिंडा लाईन 

दिल्ली- पानीपत-करनाल-अंबाला लाईन 

दिल्ली-मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ-अंबाला

दिल्ली-पलवल-मथुरा-कोटा लाईन

 दिल्ली-पलवल-मथुरा- झांसी-लाईन

वही खबरों की मानें तो, केंद्रीय गृह मंत्रालय भी इस आंदोलन पर नजर रखे हुए है। बुधवार को गृह मंत्रालय ने रेलवे अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की थी, जिसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और RPF के DG ने मंत्रालय को अपनी तैयारियों से अवगत कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *