कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किसान करेंगे भूख हड़ताल

Farmers to go on Hunger strike tomorrow

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का हल्ला बोल अभी भी जारी है। ऐसे में कल सारे किसान भूख हड़ताल में बैठने वाले है। अन्नदाता के इस आंदोलन के बीच कई जानी-मानी हस्तियां भी समर्थन में आ रही हैं। वही  केंद्र सरकार किसानों के साथ बैठकर जल्द से जल्द मामले का हल निकालना चाहती है।

वही, देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल है। तो, दिल्ली में क्या हो रहा है? इस पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा हैं कि, आप अन्नदाता को आतंकवादी कह रहे हैं। जो भी किसानों को आतंकवादी कहता है वह इंसान कहलाने लायक नहीं है।

वही आज कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से उत्तराखंड के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तोमर के आवास पर उनसे मुलाकात की है। मिडिया से बातचीत के दौरान तोमर ने कहा कि, आज उत्तराखंड के किसानों ने मुझसे कृषि कानूनों के समर्थन में मुलाकात की। मैं उन किसानों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कानूनों को समझा, अपने विचार व्यक्त किए और इसका समर्थन किया।

अब देखना वाकई में दिलचस्प होगा कि, यह लड़ाई और कितने दिनों तक चलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *