Farm Bill के pass होने के बाद जहां एक तरफ राजनिति गर्म रास्ते पर चल लहा हैं तो वही वार पलटवार का सिलसिला हर तरफ से जारी है। आए दिन विपक्ष सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेर रही हैं।
वही Rahul Gandhi ने Patiala से जन सैलाब को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। Rahul ने Modi सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “The introduction of #FarmBills by Modi government is a way to destroy the existing structure of food security and it is going to affect the state of Punjab the most. It is an attack on our farmers”।
Rahul Gandhi ने इस Bill को लेकर सरकार के खिलाफ हमला करते हुए बोला कि, “यह Bill Punjab राज्य को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा, और यह सरासर किसानों के ऊपर हमला किया जा रहा है।”

PIC CREDIT- ANI
जहं एक तरफ Farm Bill के आने के बाद सरकार अपनी पीठ थपथपा रही हैं तो वही विपक्ष आए दिन सरकार को इस फैसले को किसानों के हित के खिलाफ बताते हुए उन्हें घेरती नज़र आरही है। बात चाहें कुछ भी हो, लेकिन इन सभी मुद्दों के बीच अगर कोई पीस रहा हैं, तो वह हैं सिर्फ पंजाब के ही नहीं देश भर के किसान।