संगीत से जीते दिल और जिंदगी से जंग हार गए सिकंदर

Famous Punjabi Singer Sardool Sikander Passed away due to Covid

पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर गायक, शरदूल सिकंदर साहब जिंदगी से अपनी जंग हार गए है। लंबे समय से कोरोना से जंग लड़ रहे सिंगर ने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके जाने से पूरे संगीत जगत में शोक का लहर छा गया है। तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

शरदूल सिकंदर के निधन के बाद पंजाब के सी एम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनको श्रद्धांजली दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, लैजेंड्री सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्हें हाल ही में कोरोना हुआ था और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. आज पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री उनके बिना गरीब हो गई है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

बात करें उनके करियर की तो, इस महान सिंगर ने अपने यादगार सफर का आगाज साल 1980 में Roadways Di Laari के जरिए किया था. उसके बाद से ही उनकी गाड़ी ऐसी सरपट दौड़ी की कि सफलता भी मिलती गई और  म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान भी बनाई. अब जब वे इस दुनिया में नहीं हैं तो हर कोई उस कमी को साफ महसूस कर पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *