Election Commission ने हर तरह के Election Campaigns के नियम और कायदे कानून (Norms) को Revise करते हुए नए guidelines जारी किए हैं। यह सारे नए Guidelines Corona virus Pandemic को ध्यान में रखते हुए किया गया हैं।

PIC SOURCE- ANI
Corona के बीच जारी किए गए नए Guidelines के मुताबिक, recognized national और State level political parties के लिए maximum 30 Star campaigner ही Political campaign कर सकेंगे, तो वही, unrecognized registered political parties के लिए maximum 15 campaigners को ही political campaign करने की इज़ाजत दी गई हैं। Election Commission द्वारा यह नए guidelines Corona virus pandemic को ध्यान में रखते हुए और इस महामारी से बचाव को देखते हुए जारी किया गया हैं, ताकि जितना हो सके इस महामारी से बचा जा सके।