गुवाहाटी के शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर में नवरात्री के आठवें दिन को अष्टमी पूजा धूम-धाम से किया गया। कोरोना के चलते श्रद्धालुओं ने पहले जांच करवा कर फिर मंदिर प्रांगण में प्रवेश किया।
यहां कंचके भी बिठाया गया और कन्या पूजा आयोजन भी किया गया। लोग सुबह से ही मंदिर में देवी मां के दर्शन के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए मां की पूजा अराधना की।
आज मां के आठवें रूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई हैं। मंदिर में कोरोना के सारे नियमों का पालन किया जा रहा है, सभी श्रद्धालु एक दुसरे से Self Distance को बनाए रखते हुए मां के दर्शन कर पूजा अर्टना करते नज़र आए।