कामाख्या मंदिर में मनाया गया अष्टमी पूजा

Devotees tested for COVID before entry in Kamakhya temple on the occasion of Ashtami puja

गुवाहाटी के शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर में नवरात्री के आठवें दिन को अष्टमी पूजा धूम-धाम से किया गया। कोरोना के चलते श्रद्धालुओं ने पहले जांच करवा कर फिर मंदिर प्रांगण में प्रवेश किया।

कोविड 19 जांच करवाने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु

यहां कंचके भी बिठाया गया और कन्या पूजा आयोजन भी किया गया। लोग सुबह से ही मंदिर में देवी मां के दर्शन के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए मां की पूजा अराधना की।

आज मां के आठवें रूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई हैं। मंदिर में कोरोना के सारे नियमों का पालन किया जा रहा है, सभी श्रद्धालु एक दुसरे से Self Distance को बनाए रखते हुए मां के दर्शन कर पूजा अर्टना करते नज़र आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *