Delhi में Resident Doctors की हड़ताल

Delhi Resident doctors of hindu rao hospital protest over non payment of Salary

Corona महामारी के बीच Delhi में एक बार फिर Resident Doctors हड़ताल पर चले गए। देश जहां कोरोना से दिन रात लड़ रहे है तो वही इसमें सबसे ज्यादा योगदान Doctors और Health workers का ही है, और ऐसे वक्त में चाहे Resident Doctors हो या फिर Private Doctors, हड़ताल में कोई भी जाए तो नुकसान आम जनता को ही झेलना पड़ेगा।

Delhi के Hindu Rao Hospital के सारे Resident Doctors हड़ताल पर बैठ गए, क्योंकि उनका Doctors का कहना हैं कि, पिछले 6 महिने से उनको Salary तक नहीं मिला है।

https://twitter.com/ANI/status/1310883192216281089

हड़ताल पर बैठे एक Resident Doctor का कहना हैं कि, “पिछले 6 मबिने से Salary को लेकर लड़ाई जारी हैं लेकिन इस पर प्रशासन कोई भी कार्यवाई नहीं कर रही है।”

Image
Pic Credit- ANI

पूरे देश में जहां Corona के 6 Million Cases registered हो चुके हैं और 1 लाख के लगभग जानें चली कगई हैं उस वक्त Doctors का Salary ना मिलने की वजह से हड़ताल पर चले जाना काफी चिंताजनक हो सकता है।