Toolkit Case में दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Delhi Police reveals Truth behind Toolkit Case and Khalistani Connection details

किसान आंदोलन के बीच अब TooolKit मामला नया मोड़ ले रहा हैं। इस अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जहां अपनी कमर कस ली हैं, तो वही दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ सामने आ रहा हैं। इस मामले को अब गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के जॉइंट सीपी प्रेम नाथ ने Press Conference करते हुए इस साजिश में शामिल कई सारे चेहरों को बेनकाब कर दिया है। दिल्ली पुलिस के जांच में जो भी तथ्य सामने आएं हैं, उसके मुताबिक निकिता जैकॉब भी एक एडिटर है। छपी खबरों की मानें तो, दिल्ली पुलिस के मुताबिक निकिता, दिशा रवि और शांतनु ने साथ मिलकर टूलकिट डॉक्युमेंट बनाया था। टूल किट एडिटर निकिता जोसफ के घर जब पुलिस की जांच टीम पहुंची तो वहां से 2 लैपटॉप बरामद किए गए।

Zee News में छपी खबर की मानें तो, दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया कि, जनवरी महीने में ही खालिस्तान समर्थक धालीवाल, शांतनु और दिशा की ज़ूम मीटिंग हुई थी। फिर एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया था। शांतनु और दिशा ने टूल किट बनाया और लोगों को जमकर फॉरवर्ड भी किया। शुरुआती जांच में ये भी पता चला कि, कई बातें डिलीट भी की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *