Hathras काणड में जहां हर तरफ देश के हर एक कोने में राजनिति हो रही हैं तो राज्य सरकार ने इस मामले की जांंच CBI को सौंप दी है। इस घिनौने काण्ड के बाद दिल्ली से लेकर बंगाल तक विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
Bengal में आज, Communist Party of India (CPI), Communist Party of India (Marxist) (CPI (M)), Indian National Trade Union Congress (INTUC), All India Students Federation (AISF) ने Hathras काण्ड के विरोध में रैली निकाली हैं, जहां Posters में “धिक्कार मोदी और जोगी” के Slogan को छपवा कर प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जूलूस निकाला और जमकर सरकार का विरोध किया।