मान जाइए वरना भगवान को मनाते रह जाएंगे

COVID 19 India Crossed 63 lakh Tally. 86000 new case registered in last 24 hours

Corona शायद इसका डर अब सबके अंदर से खत्म हो चुका है, या यू कह सकते हैं कि कोरोना का खौफ ही छू मंतर हो गया है। अगर आप लोग ऐसा सोच रहे है तो बेवकूफ है आप लोग। बात यह हैं कि, बात कुछ भी नहीं हैं लेकिन शायज नसिहत जिंदगी बचा दे। तभी कह रहे हैं कि, मान जाइए, वरना भगवान को मनाता रह जाएंगे और हम सभी को पता ही हैं कि, उपरवाले के आगे किसी की भी नहीं चलती, बुलावा आ गया मतलब जाना ही जाना है, No excuse.

Health Ministry के द्वारा ज़ारी किए गए ताज़ा आकड़ों के अनुसार भारत में Corona virus के Cases 63 lakh का आकड़ा पार चुका है। पिछले 24 घंटों में 86,821 नए मामलों के साथ ही यह आकड़ा 63,12,585 तक जा पहंचा है। वही अब तक 98,678 मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में लगभग 1200 लोग भगवान को प्यारे यानी इस महामारी से जान से हाथ धो बैठे है।

दुसरी तरफ अगर Active Cases की बात की जाए तो अभी 9,40,705 active cases हैं, और यह सारे आकड़े Health ministry के है। पिछले 24 घंटे में 86,821 नए Cases दर्ज़ किए गए है।

https://twitter.com/ANI/status/1311515569011580929

PIC CREDIT- ANI

वही Corona के चलते अब तक पूरे भारत में 98,678 मौतें हो चुकी है। ज़रा इन आकड़ों को ध्यान से पढ़िए। यह कोई आम बिमारी नहीं है। ज़रा सी लापरवाही और सिधा उपर का टिकट कटना तय है, बच गए तो भला नहीं तो जय है। सावधान रहे, सुरक्षित रहें, ज़िंदा रहें।