Coronavirus का आतंक अभी भी खत्म होता नहीं दिख रहा है। बिते 24 घंटों में 83,527 नए मामले सामने आए हैं। देश में ऐसे ही हर दिन यह आकड़ा लाख के पार हो रहा है। पिछले कई दिनों के मुकाबले अब Coronavirus के Cases ने 56 लाख का आकड़ा पार कर लिया है।
बुधवार की सुबह तक बीते 24 घंटों में 83,527 नए मामले सामने आए हैं।हालांकि, ऐसा लगातार पांचवें दिन है, जब वायरस से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमित मरीजों से ज्यादा है।
सिर्फ सितंबर महिने में ही कुल 20 लाख से अधिक मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 89,746 है, वहीं अब तक कुल 45,87,613 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 81.25% चल रहा है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 17.15% यानी 9,68,377 है। आकड़ों के मुताबिक अब तक 90,000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।