Congress का पलटवार,सरकार ने किसानों के पीठ पर छुरा घोंपा

Congress attacks BJP over Agriculture Bill

राज्य सभा में आज काफी बवाल मचने के बाद कृषि बिल को पारित कर दिया गया। बिल का विरोध करते हुए कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नाराज़गी जाहिर करते हुए, इस बिल को किसानों के खिलाफ करार दिया।

बिल को पास करते वक्त विपक्षी पार्टियों के नेता वेल पर आकर नारेबाजी की और उप-सभापति के पास कागज के पुर्जे उछाले। इस दौरान उप-सभापति के पास मौजूद मार्शलों ने उनको रोका तो हल्की झड़प हो गई।

उधर इस बिल के आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर कर हल्ला बोला है।

कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सरकार पर निशाना साधा है। रणदीव सुरजेवाला ने इस बिल को, किसानों के पीठ पर छुरा घोंपने वाला बिल बताया है।

इस बिल को पास करवा के जहां एक तरफ सरकार अपना पीठ थपथपा रही है, तो वही विपक्ष इस बिल के खिलाफ सरकार को सवालों के घेरे में ले रही है।