दिल्ली में कार्यरत असम के CISF जवान की मौत

CISF Jawan Jayanta Doley from Assam died in Road Accident in Delhi

असम के गोलाघाट से ताल्लुक रखने वाले और दिल्ली में CISF में कार्यरत जवान जयंत दोले की गुरूवार देर शाम दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोले सिर्फ 30 साल के थे। खबरों के मुताबिक दोले Indira Gandhi International Airport में Posted थे।

जिस वक्त यह हादसा हुआ तब जयंत दोले अपने स्कूटी से ड्यूटी करने के लिअए एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे और बीच रास्ते में ही तेज़ रफ्तार गाड़ी से उनके स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसके बाद आनन फानन में ही दोले को तुरंत पास के हस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती करवाया गया था। लेकिन ज्यादा चोट लगने के चलते उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

CISF ने उनके लिए इंतजाम करते हुए उनके पार्थिव शरीर को हवाई जहाज के जरिए Gopinath Bordoloi Airport के लिए रवाना किया जहां से वहां के CISF Unit ने रास्ते के जरिए उनको बोकाखाट लेकर गए और उनके पार्थिव शरीर को उनके घरवालों के हवाले किया हैं। जयंत दोले ने साल 2012 में CISF को join किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *