जीत के साथ Chennai ने IPL 2020 को कहा अलविदा 9 विकेट से Punjab की हार

Chennai bids goodbye to ipl 2020 with win defeated Punjab by 9 wickets

IPL के 13वें सीजन के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथPunjab Play off की race से बाहर हो गई।

Toss हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने चेन्नई को 154 रन का टारगेट दिया था। जवाब में Chennai ने 18.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

ऋतुराज गायकवाड़ को शानदार  62 रन की नाबाद पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चेन्नई के ओपनर्स ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

Du Plessis और गायकवाड़ ने पहले संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को बढ़ाया। दोनों ने आक्रामक शॉट लगाए और पावर-प्ले में 57 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की।

अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। लोकेश राहुल 27 बॉल पर 29 रन, निकोलस पूरन 6 बॉल पर 2 रन और क्रिस गेल 19 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए।

धोनी खेलेंगे अगला IPL

चेन्नई के कप्तान MS Dhoni ने IPL से उनके संन्यास की अटकलों पर रविवार को विराम लगा दिया। पंजाब के खिलाफ टॉस के दौरान Danny Morison ने उनसे पूछा कि, क्या यह आपका आईपीएल में यलो जर्सी में आखिरी मैच है। इस पर धोनी ने तुरंत जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।

CSK का IPL Track Record

  • Dhoni की कप्तानी वाली Chennai ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता।
  • पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी।
  • चेन्नई 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *