Corona के बीच ऐसे मनेगा त्यौहार

Center Issued Guideline for celebrating festivals Amidst Corona

Corona के चलते इस साल जिंदगी का पहिया बिलकुल थम गया हैं. क्या त्यौहार, क्या बाज़ार सब फिका सा लगने लगा है। ऐसे में इस बार Durga Puja, Diwali, Chath Puja, Id दस्तक दे रहा हैं, लेकिन इस बार यह सारे त्यौहार Corona के चलते सारे guidelines का पालन करते हुए मनाया जाएगा।

त्यौहार के दौरान चाहे Durga Puja हो, Diwali हो या Chahth Puja हो इन सब त्यौहारों में Mask पहनना और Social Distancing का पालन करके चलना अनिवार्य है।

Niti Aayog के Health Member Dr. VK Paul ने Media को संबोधित करते हुए कहा कि, “इस बार आने वाले महिनों में हम सबको यह तय करना और सुनिश्चित करके चलना होगा कि, सभी त्यौहारों के दौरान चाहे वह, नवरात्री हो, दिवाली हो, छट पूजा हो या फिर ईद का त्यौहार ही क्यों ना हो हम सबको महामारी COVID 19 को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना ही पड़ेगा।”

https://twitter.com/ANI/status/1310905929177522177

वही दुसरी तरफ Maharashtra Home Department ने Guideline जारी करते हुए कहा कि, “नवरात्रों के दौरान घर की मूर्तियां 2 फीट ओर पंडाल की मूर्तियां 4 फीट से ज्यादा नहीं होना चाहिए और इस बार गरबा और Dandiya Nights का आयोजन नहीं किया जाएगा।”

https://twitter.com/ANI/status/1310908920831983616

तो इस बार त्यौहारों का लुफ्त उठाने के लिेए Mask का इस्तेमाल जरूर करें और Social Distancing का पालन करते हुए अपनों के साथ साथ परायों को भी इस महामारी के रोकथाम में मदद करें। आखिर जान हैं तो जहान है, स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें।