कोयला तस्करी में फंस गए ममता के भतीजे अभिषेक

CBI sends summon to Mamta Banerjee's Nephew Abhishek in coal smuggling case

ममता बनर्जी के लिए मुश्किलें खत्म होते नहीं दिख रही हैं, जहां वह राज्य में चुनाव से पहले ही बीजेपी से दो दो हाथ करने में लगी हुई हैं तो वही अब CBI ने भी उनके भतीजे अभिषेक पर शिकंजा कस रखा है। मामला कोयला तस्करी से जुड़ा हुआ हैं जहां ममता के भतीजे की पत्नी का नाम सामने आया है।

CBI की टीम अभिषेक के घर जाकर  उनकी पत्नी के खिलाफ समन जारी किया है। बता दें कि, सीबीआई ने कोयला तस्करी से जु़ड़े एक मामले में अभिषेक की पत्नी के खिलाफ यह ऐक्शन लिया है। सीबीआई के नोटिस पर अभिषेक ने कहा कि मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है और इन तरीकों से हमें झुकाया नहीं जा सकता है।

वही, सीबीआई के नोटिस पर अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज दोपहर 2 बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस भेजा है। मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि अगर उन्हें लगता है कि वह ऐसे तरीकों से हमें डरा सकते हैं, तो वे गलतफहमी में हैं। हम कभी भी झुकने वालों में से नहीं हैं।’

बताते चले कि CBI की टीम ने अभिषेक की पत्नी और साली दोनों को पूछताछ करने के लिए बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *