इंदौर हाई कोर्ट में चलेगा एकता कपूर खिलाफ मुकदमा

Case against Ekta Kapoor in Indore High Court

मध्यप्रदेश के इंदौर में एकता कपूर के खिलाफ मुकदमा चलने वाला है। उन पर एक वेब सीरीज में सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाने का मुकदमा चलेगा। खबरों के मुताबिक एक व्यक्ति ने इंदौर के अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

याचिकाकर्ता ने लोगों की भावनाएं भड़काने सहित अन्य धाराओं में एकता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

दरअसल, OTT प्लेटफार्म पर एक वेब सीरिज आयी थी, जिसमें सेना से जुड़े कुछ आपत्तिजनक चित्र दिखाए गए थे। जिसके बाद इंदौर के याचिकाकर्ता ने अन्नपूर्णा थाने में शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और राष्ट्रहित से जुड़ी धाराओं के तहत एकता के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इसके बाद एकता कपूर ने अपने वकील के जरिये इंदौर हाई कोर्ट में उस FIR को निरस्त करने के लिए एक याचिका लगाई थी। याचिका में खुद को बेकसूर बताया था। साथ ही सभी तथ्यों को सुनने के बाद आज हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर पुलिस को अपनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्रता दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *