Assam के BTC चुनाव में BJP की बल्ले बल्ले

BTC Election results BJP wins 9 BPF 17 and Congress only 1 seat

असम में हाल ही में हुए Bodoland Territorial Council के चुनाव के नतिजे आ गए है। हालांकि यह चुनाव बीजेपी के लिए भी खुशी लेकर नहीं आया, लेकिन 40 सदस्यीय बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) पोल के नतीजों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। याद रहें कि, चुनाव से कुछ दिन पहले ही मंत्री हिमंत विस्व शर्मा ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे थे।

क्या रहें परिणाम

सत्तारूढ़ बोडो पीपुल्स फ्रंट (BPF) 17 सीटों पर जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने 12 सीटें जीतीं। वहीं, भाजपा को नौ जबकि कांग्रेस और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) को एक-एक सीट पर जीत मिली है।

9 Seats जितने के बाद हिमंत विस्व शर्मा ने फोटो के ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, “A New dawn in BTR”

बीटीसी का चुनाव कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदलगुरी के चार जिलों को कवर करता है जो बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के अंतर्गत आता है। असम राज्य चुनाव आयोग ने नामांकन पत्रों की वापसी और 22 मार्च को उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करने के बाद COVID-19 महामारी के कारण चुनाव को टाल दिया था।

वही शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह का भी शुक्रिया करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है, “धन्यवाद अमित शाह जी”।

आपको बता दें कि प्रदेश में बीपीएफ के साथ मिलकर सरकार चलाने वाली बीजेपी ने इस चुनाव में अलग होकर चुनाव लड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *