Bihar चुनाव 121 और 122 सीटों पर बनी सहमती

Bihar Assembly Elections Seat Distribution Between NDA and JDU

Bihar चुनाव को लेकर काफी उठा पटक के बाद और कई दौर के मिटिंग के बाद अंत में NDA और JDU के बीच सीटों को लेकर मसला खत्म हो गया है।

243 सीटों वाली और राजनिति में अपना अलग ए पहचान रखने वाली बिहार विधान सभा में, JDU को 122 सीटें मिली हैं और NDA को 121 सीट। 122 सीटों में से JDU Jiten Ram Manjhi के पार्टी Hindustani Aawam Morcha को 7 सीटें देंगी, इस तरह से जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

वही BJP को राज्य में 121 सीटें मिली हैं जिसमें से कुछ सीट वह Mukesh Sahni की विकासशील इंसान पार्टी को देने जा रही हैं। आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की. नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए अपने काम के दम पर राज्य में चुनाव लड़ेगी।

PIC CREDIT- BJP BIHAR TWITTER ACCOUNT

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी, इसमें किसी प्रकार के शक की गुंजाइश नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *