बंगाल चुनाव से पहले ही, ममता को झटका लगने का कारनामा बंद होने का नाम नहीं ले रही है। जहां, पहले से ही शुभेंदू अधिकारी समेत पार्टी के कई अन्य नेता बीजेपी का दामन थामते नज़र आएं तो वही अब, वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा से पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया। दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा से वह काफी दुखी हैं और घुटन महसूस कर रहे हैं। दिनेश त्रिवेदी मनमोहन सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं।
राज्यसभा में शुक्रवार को भाषण के दौरान तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। बता दें कि, बीते दिनों विधायक और पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी समेत TMC के 5 बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे।
अब माना जा रहा हैं कि, दिनेश त्रिवेदी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, बंगाल के बीजेपी नेता दिलीप घोष ने उन्हें बीजेपी में आने का न्यौता दिया हैं, और राज्य में काम करने के लिए सहायता करने के लिए भी आग्रह किया है।