अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब मस्जिद भी जल्द ही बनने जा रही है। यहां, धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन शनिवार को लॉन्च किया गया। Indo Islamic Cultural Foundation ने वर्चुअल मीटिंग में डिजाइन की लॉन्चिंग की। खास बात यह है कि मस्जिद में गुम्बद नहीं होगा। वहीं, इसका नाम किसी बादशाह के नाम पर नहीं रखा जाएगा।
मस्जिद के कैंपस में म्यूजियम, लाइब्रेरी और एक कम्युनिटी किचन भी बनेगा। 200 से 300 बेड का एक हॉस्पिटल भी यहां बनाया जाएगा। मस्जिद, हॉस्पिटल, म्यूजियम सबकी नींव एक साथ रखी जाएगी। खबरों के मुताबिक, यहां बनने वाले हॉस्पिटल पर करीब 100 करोड़ रुपए का खर्च होगा।
वर्चुअल मीटिंग में यह भी तय हुआ कि निर्माण की शुरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ को नहीं बुलाया जाएगा। जब नई सुविधाएं शुरू करेंगे, तो सूबे के सीएम और आम लोगों को भी बुलाया जाएगा। खबरों की मानें तो आने वाले साल में 26 जनवरी या फिर 15 अगस्त को मस्जिद की नींव रखी जा सकती है।