असम के धुबरी में कला को एक अलग दर्जे पर ले जाते हुए शिल्पकार संजीव बसाक ने 30,000 Expire हो चुके Capsule और Syringe की मदद से दर्गा प्रतिमा को बनाया है।
दुर्गा मां के इस प्रतिमा को बनाने में संजीव को लगभग दो महिनों का वक्त लगा है। प्रतिमा पर Syringe और Capsule के जरिए काम बहुत ही बारिकियों से किया गया है। आप पहली नज़र में अंजाजा नहीं लगा पाएंगे की इस प्रतिमा को 30,000 कैप्सूल और सिरिंज के मदद से बनाया गया है।
अमुमन हम लोग expire हो चुके दवाईयों को फेंक देते हैं, लेकिन संजीव ने मुर्ती बनाकर यह साबित कर दिया हैं कि, कोई भी चीज अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो फेंका नहीं जा सकता बस आप में वह कला होना चाहिए कि, खराब हो चुके सामानों को किस तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।