पेड़ बचाने के लिए कलाकार ने अपनाया अनोखा तरिका

Artist from Odisha Samrendra Behera Sketches Portrait of Modi on tree to stop deforestation

आज कल हर जगह पेड़ की कटाई चल रही हैं और इस तरह शहरीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। सरकार भी पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों की संरक्षण करने के लिए हमेशा से ही कहती रहती है। लेकिन उड़िसा से ही एक कलाकार ने पेड़ को काटने से बचाने के लिए एक अनोखे तरिखे का इजाद़ किया हैं।

उड़िसा से ताल्लुक रखने वाले एक कलाकार समरेंद्र बेहरा ने उड़िसा के जंगलों में पेड़ों की अवैध तरिके से कटाई को रोकने के लिए एक पेड़ पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बना डाली। मयूरभंज के नेशनल पार्क में पेड़ों पर चित्र बनाकर समरेंद्र लोगों को संजीदा करते हैं और पेड़ों को काटने से रोकने के लिए लोगों को इस तरह से जागरूक कर रहे है।

वही इस जागरूकता को लेकर केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने भी इस पहल की तारिफ करते हुए फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा हैं, “आदिवासी जिले मयूरभंज के एक युवा चित्रकार समरेंद्र बेहेरा एक नए तरीके के कलाकार है। नरेंद्र मोदीजी की छवि वन संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश है। समरेंद्र को इसके लिए बधाई।”

पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए इस तरह का जागरूकता अभियान वाकई में काबिले तारीफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *