Sarbanand Sonowal सरकार ने लिया एक ऐतिहासिक फैसला

APSC-adds-transgender-as-an-option-in-exam-application-42-aspirants-to-write-exam

असम में सर्वानंद सोनोवाल सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया हैं। अभी तक हम सभी ने एक चीज़ देखा हैं कि, जब भी Civil Service परिक्षा के लिए Form भरने जाते है तो वहां Gender वाले option में सिर्फ Male और Female का ही option दिया हुआ रहता है।

लेकिन असम के सर्वानंद सोनोवाल सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अब राज्य में Civil Services (Assam Public service Commission) की परिक्षा देने के लिए Form भरने वालों में Transgenders को भी शामिल किया हैं। इस Form में Gender में Male, Female के साथ Transgender के option को भी रखा गया है।

पूरे देश में ऐसा करने वाला असम पहला राज्य बन गया हैं जहां Transgenders भी अब Civil Service Examinations के लिए Form भर सकेंगे। अब Assam Public Service Commission में इस फैसले के आने के बाद 42 परिक्षार्थी ने परिक्षा देने के लिए Form भरें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *