Film Director Anurag Kashyap के ऊपर Actor Payal Ghosh ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasement) का आरोप लगाया, जिसका जवाब देते हुए Anurag ने सारे आरोपों को गलत करार दिया है।
इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए Payal Ghosh अब पूरी तरह से बोलती नज़र आ रही है। ANI को Interview देते हुए Payal ने कहा, “उन्होंने मुझे Uncomfortable Feel करवाया और वह चीज़ मुझे Haunt करता है”।
वही इन सभी आरोपों का अनुराग ने खंडन करते हुए बेबुनियाद बताया है।
अब इस मामले में क्या मोड़ सामने निकल कर आता हैै, यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल अपने बयान के बाद अनुराग ने कोई और बयान नहीं दिया हैं।