एक के बाद एक Hit Film देने वाले Director Anurag Kashyap के ऊपर Actor Payal Ghosh ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
Payal Ghosh ने अपने Twitter account के जरिए इस बात का खुलासा किया है।
कंगना रनौोत ने Tweet करते हुए Anurag को गिरफ्तार करने की मांग की है।
इन सब के बीच Anurag Kashyap भी सामने आए और Twitter के जरिए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है।
एक बात तो तय है कि, चाहे कुछ भी हो जाए Bollywood में अब आए दिन कोई ना कोई नया मुद्दा उछलकर ज़रूर आ जाता है, चाहे वह Nepotism का मुद्दा हो या फिर #Metoo Movement का मुद्दा हो. खेल अभी बहुत लंबा चलेगा यह तो तय है।