Dev Anand के भतीजे Vishal Anand का निधन

Actor-and-Director-Vishal-Anand-Passes-Away-after-Prolonged-Illness

अपने ज़माने में मशहूर Director और Actor Vishal Anand का निधन हो गया है। Vishal Anand actor Dev Anand के भतीजे थे। Vishal Anand काफी लंबे समय से बिमार चल रहे थे और रविवार को उन्होंने आखरी सांस ली।

कई हिंदी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ उन्होंने मशहूर अदाकारा Simmi Grewal के साथ भी कई फिल्में की है। Simmi Grewal के साथ Vishal ने “Chalte Chalte” Film में काम किया था। इसके अलावा विशाल ने कई फिल्मों को Direct भी किया था, जिनमें से “चलते चलते” उन्हीं के द्वारा Direct किया गया फिल्म था।

इन सब के अलावा भी Vishal Anand ने’इंतजार’, ‘सारेगामापा’, ‘दिल से मिले दिल’, ‘टैक्सी ड्राइवर’ और ‘किस्मत’ जैसी फिल्मों में काम किया था। Vishal Anand का असली नाम Bhisham Kohli  हैं और वह Dev Anand के भतीजेे लगते है। 70 और 80 के दशक में वह Industry में सक्रिय थे, इसके बाद उन्होंने Industry से दूरी बना ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *