Delhi AAP MLA Kuldeep Kumar के खिलाफ Epidemic Act के तहत Case दर्ज किया गया है।
खबरों के मुताबिक MLA Kuldeep Kumar ने 29th September को Corona Positive होने की पुष्टी की थी।

PIC SOURCE- KULDEEP KUMAR TWITTER ACCOUNT
लेकिन 4 October को उन्होंने Hathras Case को लेकर किए गए अपने दौरे का video post किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ Epidemic Act के तहत Case दर्ज किया गया है।

PIC SOURCE- KULDEEP KUMAR TWITTER ACCOUNT
क्या है EPIDEMIC ACT
EPIDEMIC ACT को पहली बार 1987 में लाया गया था, जिसको कि The Epidemic Diseases (Amendment) Bill, 2020 RAJYA SABHA में संशोधन के साथ 14 SEPTEMBER 2020 को लाया गया। Epidemic Act के मुताबिक अगर किसी ने महामारी के बीच कोई भी आम जनता या Property या फिर Health Care personnel को नुकसान पहुंंचाने की कोशिश की तो, उसको 6 महिनों से लेकर 7 साल तक की जेल हो सकती है, इसके अलावा 1 Lakh से लेकर 5 Lakh तक का Fine किया जा सकता है।